Madhya Pradesh Rural Road Academy
मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क अकादमी

अकादमिक इंटर्नशिप हेतु आवेदन पत्र

मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क अकादमी



मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क अकादमी के अंतर्गत स्नातक एवं अनुस्नातक अभियांत्रिकी (सिविल, सूचना प्रौद्योगिकी एवं कम्प्यूटर साईंस) एवं प्रबंधन के अनुस्नातक अध्ययनरत छात्रों के लिये इंटर्नशिप (Internship) योजना

1. योजना का उद्देश्य:-
इस योजना के अंतर्गत अभियांत्रिकी (सिविल, सूचना प्रौद्योगिकी एवं कम्प्यूटर साईंस) एवं प्रबंधकीय (M.B.A.) क्षेत्र के अध्ययनरत स्नातक एवं अनुस्नातक छात्रों को 03 माह से कम लघु अवधि के लिये प्राधिकरण के प्रशिक्षण संस्थान मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क अकादमी (MPRRA) के माध्यम से चयन कर प्राधिकरण के ग्रामीण सड़को से संबंधित अभियांत्रिकी, प्रबंधकीय एवं सामाजिक-आर्थिक पहलुओं पर व्यवहारिक, नीतिगत एवं शोध के विषयों पर पारस्परिक लाभ के लिये इंटर्नशिप के अंतर्गत नियोजन करना।

2. प्रक्रिया, पात्रता एवं मानदेय:-

2.1 मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क़ अकादमी के अंतर्गत छात्रों को निम्नानुसार इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे:-

सत्रअवधि
ग्रीष्म कालीनअधिकतम तीन माह (माह मई-जुलाई)
शीतकालीनअधिकतम एक माह (माह दिसम्बर)

2.2 प्रदेश में स्थित संबंधित राष्ट्रीय संस्थान एवं समस्त शासकीय एवं अशासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालयों /प्रबंधकीय महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों को इस योजना की जानकारी देकर उनके माध्यम से अध्ययनरत् छात्रो के (अनुलग्नक-1) आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त आवेदन पत्र जारी करने की सूचना म.प्र.ग्रामीण सड़क अकादमी की बेवसाईट www.mprra.com पर भी उपलब्ध रहेगी। आवेदनों के परीक्षण पश्चात् साक्षात्कार के माध्यम से निम्नानुसार संख्या में इंटर्नशिप हेतु छात्रो का चयन किया जावेगा:-

प्रकार
संख्या
ग्रीष्मकालीन शीतकालीन
अध्ययनरत् अभियांत्रिकी स्नातक (सिविल, सूचना प्रौद्योगिकी एवं कम्प्यूटर साईंस) अधिकतम दस अधिकतम पाँच
अध्ययनरत् अभियांत्रिकी अनुस्नातक (सिविल, सूचना प्रौद्योगिकी एवं कम्प्यूटर साईंस) अधिकतम पाँच अधिकतम तीन
अध्ययनरत् प्रबंधकीय (एम.बी.ए.) अनुस्नातक अधिकतम पाँच अधिकतम तीन

2.3 चयन/साक्षात्कार हेतु निम्नानुसार समिति रहेगी:-

नामपदनाम
मुख्य महाप्रबंधक (प्रशासन)अध्यक्ष
निदेशक, म.प्र.ग्रामीण सड़क अकादमी सदस्य
मुख्य महाप्रबंधक (पी.एम.जी.एस.वाय.)सदस्य
मुख्य महाप्रबंधक (संधारण)सदस्य
महाप्रबंधक (प्रशासन), म.प्र.ग्रामीण सड़क अकादमीसचिव संयोजक

2.4 इंटर्नशिप के लिए प्रतिवर्ष समय सारणी निम्नानुसार रहेगी:-

प्रक्रियादिनांक/समय सारणी
इंटर्नशिप हेतु आवेदन आमंत्रण की सूचना पत्र जारी होने का दिनांक15 फरवरी तक
आवेदन पत्र प्राप्त करने का अंतिम दिनांक31 मार्च तक
चयन सूची जारी करने का दिनांक15 अप्रेल तक

2.5 Internship के लिए चयन किये गये छात्रो में से अध्ययनरत् स्नातक छात्रों को रूपये 5000/- प्रतिमाह एवं अनुस्नातक छात्रों को रूपये 10000/- प्रतिमाह इंटर्नशिप मानदेय (Internship Honorarium) प्रदान किया जावेगा। पूर्ण माह कार्य न करने पर समानुपातिक रूप से कार्य किये गये दिनो के मान से मानदेय दिया जावेगा।

2.6 चयनित किये गये छात्रो को म.प्र.ग्रामीण सड़क अकादमी द्वारा प्राधिकरण के अंतर्गत ग्रामीण सड़को से संबंधित विभिन्न अभियांत्रिकीय, प्रबंधकीय एवं सामाजिक-आर्थिक बिन्दुओ पर कार्य आवंटित किया जावेगा एवं उन्हें महाप्रबंधक से अनिम्न स्तर के अधिकारी (Internship Guide) के साथ संलग्न किया जावेगा, जिनका यह दायित्व होगा कि चयनित छात्रो को सौपे गये कार्यो को पूर्ण करने के लिए आवश्यक समन्वय एवं सुविधाये उपलब्ध कराने के लिए यथासंभव सहयोग करेंगे।

2.7 छात्रो द्वारा संबंधित अधिकारी (Internship Guide) के मार्गदर्शन में सौपे गये कार्यो को निर्धारित समय मर्यादा में क्षेत्र भ्रमण, प्रयोगशाला, लाइब्रेरी, सर्वेक्षण इत्यादि प्रक्रियाओ के माध्यम से पूर्ण कर अपनी अनुशंसा लिखित रिपोर्ट के रूप में अकादमी को प्रस्तुत की जावेंगी।

2.8 अकादमी द्वारा निर्धारित समिति के माध्यम से छात्रो द्वारा अंतिम रूप से प्रस्तुत की गई अनुशंसा/रिपोर्ट का मूल्यांकन कर उन्हें आवश्यक इंटर्नशिप पूर्णता प्रमाण पत्र (Internship Completion Certificate) प्रदान किया जावेगा।

2.9 छात्रों द्वारा तैयार किये गये अनुशंसा रिपोर्ट के भौतिक संपदा अधिकार (Intellectual Property Rights) म.प्र.ग्रामीण सड़क विकास अकादमी के होंगे।

2.10 चयनित छात्र म.प्र.ग्रामीण सड़क विकास अकादमी या म.प्र.ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के किसी भी संबंधित कार्यालय के लाइब्रेरी, कम्प्यूटर सेंटर/प्रयोगशाला का उपयोग कर सकेंगे।

3. अन्य शर्ते:-
इस योजना के अंतर्गत अभियांत्रिकी (सिविल, सूचना प्रौद्योगिकी एवं कम्प्यूटर साईंस) एवं प्रबंधकीय (M.B.A.) क्षेत्र के अध्ययनरत स्नातक एवं अनुस्नातक छात्रों को 03 माह से कम लघु अवधि के लिये प्राधिकरण के प्रशिक्षण संस्थान मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क अकादमी (MPRRA) के माध्यम से चयन कर प्राधिकरण के ग्रामीण सड़को से संबंधित अभियांत्रिकी, प्रबंधकीय एवं सामाजिक-आर्थिक पहलुओं पर व्यवहारिक, नीतिगत एवं शोध के विषयों पर पारस्परिक लाभ के लिये इंटर्नशिप के अंतर्गत नियोजन करना।

3.1 यह योजना सिर्फ अध्ययनरत् छात्रो की अकादमिक इंटर्नशिप की अवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए ही बनाई गई है। यह योजना प्राधिकरण या अकादमी में किसी भी प्रकार के रोजगार के अवसर या गारंटी उपलब्ध नहीं कराती है।

3.2 चयनित छात्रों द्वारा अनुशासनहीनता करने या अन्यथा प्राधिकरण/अकादमी के नाम का दुरूपयोग करने या नुकसान पहुचाने पर इंटर्नशिप तुरंत समाप्त की जावेगी एवं संबंधित अकादमिक संस्थान से भविष्य में तीन साल के लिए किसी भी छात्र को इंटर्नशिप का अवसर प्रदान नहीं किया जावेगा।

3.3 इस योजना के अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी म.प्र.ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण का निर्णय अंतिम एवं बंधनकारी होगा।