Madhya Pradesh Rural Road Academy
मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क अकादमी

RTI

MP Rural Road Academy

hermes 765828 1 casual shoes for men being successful tend to be very beautiful.discount high quality Rta pt uk with low price.

अकादमी का संरचनात्मक ढांचाए कृत्य एवं कर्तव्यों ।
अधिकारीगण तथा कर्मचारियों की शक्तियॉ और कर्तव्य ।
निर्णय किये जाने के प्रक्रम में अपनायी जाने वाली प्रक्रिया और पर्यवक्षण तथा जवाबदेही का माध्यम ।
कृत्यों के निर्वहन के लिए निर्धारित मानदणड ।
कृत्यों का निर्वहन करने के लिए नियंत्रण के अधीन कर्मचारियों द्वारा उपयोग किये जाने वाले नियमों विनियमों अनुदेशों मेन्युअल्स और अभिलेख ।
नियंत्रण के अधीन दस्तावेजों की श्रेणियों का विवरण ।
नीति के कार्यान्वयन के सबंध में व्यवस्था की विशिष्टताएँ जो कि लोक सदस्यों द्वारा परामर्श किये जाने के लिए मौजूद हैं ।
बोर्ड परिषद कमेटी तथा निकायों जिनमे दो या अधिक व्यक्तिउसके गठन के भाग के रुप में रखे गये हैं का विवरण और इस बात का विवरण कि क्या उन बोर्ड परिषद कमेटी तथा निकायों के सम्मिलन पब्लिक के लिए खुले है और क्या ऐसे सम्मिलनों के विवरण पब्लिक के लिए पहुँचने योग्य हैं ।
अधिकारियों और कर्मचारियों की निर्देशिका ।
मासिक परिक्षमिक जो उसके प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी द्वारा प्राप्त किया गया है तथा उसके विनियमों में उपबंधित क्षतिपूर्ति की पद्धति ।
वर्षवार मदवार बजट आवंटन तथा उसके उपयोग संबंधी जानकारी ।
अनुदान के प्रोग्रामों के प्रवर्तन की रीति और आवंटित रकमों और ऐसे प्रोग्रामों को हितग्राहियों के विवरण ।
सुविधाओं अनुज्ञा पत्रों या मंजूर किये गये प्राधिकारों को प्राप्त करने वोलों की विशिष्टियॉ ।
कार्यालय में उपलब्ध जानकारी एवं श्रेणी।
नागरिकों को सूचना प्राप्त करने के लिये प्राप्यनीच सुविधाओं की विशिष्टियां और वाचनाल के कार्यकारी घंटे यदि लोक उपयोग के लिए बनाये रखा गया है की विशिष्टियॉ ।
लोक सूचना अधिकारियों के नाम पदसंज्ञा पदनाम तथा अन्य विशिष्टियां ।
अन्य कोई जानकारी जिसका संबंध आम नागरिक से हो।